लखनऊ। पत्रकारों के सम्मान व सुरक्षा के सम्बंध में जारी हुए पुलिस महानिदेशक उत्त्तर प्रदेश के नये आदेश,
ज्ञात हो 4 दिन पूर्व यूपी सहारनपुर यूपी के तीतरों कोतवाली स्थित एक पत्रकार को समाचार संकलन से रोकने पर जान से मारने की धमकी का मामला लखनऊ तक गूंजा था 1 सत्ताधारी मंत्री ने इस मामले में राजनीति भी करने की कोशिश की थी लेकिन जिस पर प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकारों की एक जुटता के सामने उसकी एक न चली अब पुलिस महानिदेशक ने संज्ञान लेते हुए प्रदेश के सभी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को कड़े दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। किसी भी सम्मानित पत्रकार को यू0पी0में गलत/फर्जी केसों में न फंसाया जाये, वहीं पत्रकारो के मामले में पहले राजपत्रित अधिकारी जांच कर देंगे अपनी रिपोर्ट तभी होगी अब कार्यवाही। उत्त्तर प्रदेश में पिछले कुछ महीनों में कई पत्रकारों मामले पंजीकृत हुए थे। इस मामले में सीएम योगी ने डीजीपी उत्त्तर प्रदेश से जाहिर की थी भरी मीटिंग में कड़ी नाराजगी के साथ दिये निर्देश।