उत्तर प्रदेश में पत्रकारों का उत्पीड़न अब नहीं होगा बर्दाश्त सीएम, योगी आदित्यनाथ

लखनऊ। पत्रकारों के सम्मान व सुरक्षा के सम्बंध में जारी हुए पुलिस महानिदेशक उत्त्तर प्रदेश के नये आदेश, 
ज्ञात हो 4 दिन पूर्व यूपी सहारनपुर यूपी के तीतरों कोतवाली स्थित एक पत्रकार को समाचार संकलन से रोकने पर जान से मारने की धमकी का मामला लखनऊ तक गूंजा था 1 सत्ताधारी मंत्री ने इस मामले में राजनीति भी करने की कोशिश की थी लेकिन जिस पर प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकारों की एक जुटता के सामने उसकी एक न चली अब पुलिस महानिदेशक ने संज्ञान लेते हुए प्रदेश के सभी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को कड़े दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। किसी भी सम्मानित पत्रकार को यू0पी0में गलत/फर्जी केसों में न फंसाया जाये, वहीं पत्रकारो के मामले में पहले राजपत्रित अधिकारी जांच कर देंगे अपनी रिपोर्ट तभी होगी अब कार्यवाही। उत्त्तर प्रदेश में पिछले कुछ महीनों में कई पत्रकारों मामले पंजीकृत हुए थे। इस मामले में सीएम योगी ने डीजीपी उत्त्तर प्रदेश से जाहिर की थी भरी मीटिंग में कड़ी नाराजगी के साथ दिये निर्देश।


 




Popular posts
बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी बोले- अब बंद हो मंदिर-मस्जिद की राजनीति
इन 12 वजहों से भारत 2025 तक विश्व पर राज्य करेगा
यूपी में 75 आईएएस अफसरों का प्रमोशन..कुछ अधिकारी बन जायेंगे प्रमुख सचिवलखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने आज आईएएस अफसरों के प्रमोशन की डीपीसी की है। इसमें 1995 बैच के अधिकारी अब आज से प्रमुख सचिव बन जायेंगे। और 2004 बैच को सचिव बनाया जाएगा। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में डीपीसी का आयोजन किया गया। यूपी को आज कई प्रमुख सचिव मिल जायेंगे। आईएएस के 1995,2004 बैच का प्रमोशन हो गया। 1995 बैच के अधिकारी आज से प्रमुख सचिव बन गये है। इन अधिकारियों में आशीष गोयल,भुवनेश कुमार , संजय प्रसाद,संतोष यादव , मृत्युंजय नारायण,मो।मुस्तफा, अमोद कुमार,अमृत अभिजात, रमेश कुमार,रविंद्र नायक, लखनऊ कमिश्नर मुकेश मेश्राम प्रमुख सचिव बने है। 2004 बैच के अफसर सचिव बने है जिनमें डीएम आगरा रवी कुमार, डीएम कानपुर विजय विश्वास पंत, राजशेखर,गौरव दयाल, अनामिका सिंह,रौशन जैकब, बलकार सिंह,वीके सिंह सचिव बन गये है। 2007 बैच को सेलेक्शन ग्रेड मिला है जबकि 2016 बैच को सीनियर टाइम स्केल मिला है। इस तरह यूपी में 75 आईएएस अफसरों का प्रमोशन हुआ है।
Image
चरथावल क्षेत्र में अपनी हरकतों से बाज नही आ रहे प्राइवेट बस संचालक
Image
व्यापारियों को फोन पर धमकी देने वाले गैंग के गुर्गे दबोचे
Image