मुज़फ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के कुशल नेतृत्व में जनपद भर में चलाए जा रहे। ड्रग्स एवं नशे के सामाजिक विकार को मिटाने के लिये मुज़फ्फरनगर पुलिस एवं जनता द्वारा मिलकर जनपद में जीरो ड्रग्स अभियान की शुरुआत की गई। जिसके चलते जनपदवासी अग्रलिखित अवैध कार्य की सूचना तत्काल हमें 9690112112 अथवा 112 पर देंI
1-अगर आपके आस पास कहीं भी, कोई भी ड्रग्स नशे का सामान बेच रहा हो I
2- यदि कोई व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर/खुले में हाईवे पर चलती कारमोटर साईकिल रोककर या बैठकर शराब का सेवन करता हो I
सूचना देने पर आपकी पहचान पूर्णतय गोपनीय रखी जाएगी। और आपसे कोई पूछताछ बिल्कुल नही की जाएगी। मिलकर ही हम इस बीमारी को जड़ से मिटा सकते हैं। इस नंबर और सूचना को अधिक से अधिक साझा करें।