दबंगों की खुली गुंडागर्दी का मामला पहुंचा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा एसपी सिटी ने कहा कि जाएगी उचित कार्रवाई।

मुज़फ्फरनगर। मंगलवार को  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर एक पीड़ित ने पहुंचकर अपना मामला बताते हुए लगाई आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की गुहार जानकारी के अनुसार मामला अश्वनी पुत्र सुरेंद्र कुमार गांधी कालोनी में रेडिमेड कपड़े की दुकान करता है। उसकी दुकान से चीनू पुत्र राजू जो कि दबंग प्रवृति का व्यक्ति है। (सात हजार रुपये )के बच्चों के कपड़े यह कहकर ले गया था कि 2-4 दिन मैं पहुंचा दूंगा मगर दो चार दिन दो चार दिन करते करते कई दिन बीत गये तो प्रार्थी ने पैसे देने के लिए कहा तो चीनू ने अश्वनी को अपने घर यह कह कर बुलाया कि आ जाओ और पैसे ले जाओ जब अश्विनी और अक्षय चीनू के घर पैसे लेने पहुंचे तो उन्होंने कोई भी बात न करते हुए लाठी- डंडे और ईंट से इन पर प्रहार शुरू कर दिया। जिससे अश्वनी एवं अक्षय को काफी चोट आई मामला थाने पहुंचा पुलिस वालों ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी कर लिया। मगर  मामूली मारपीट दिखाकर कुछ समय बाद छोड़ दिया गया। जब कि प्रार्थी दोनों भाइयों के सिर में आठ और बारह टांके आए हुए हैं। अपराधी छूटने के बाद फिर से पीड़ित को जान से मारने की धमकी दे रहा है। जिससे परिवार में खौफ का माहौल बना हुआ है। एवं पीड़ित परिवार अपने बच्चों के साथ (एस पी सिटी ) सतपाल अंतिल महोदय के पास बच्चों की सुरक्षा एवं इंसाफ के लिए पहुंचा। एसपी सिटी ने पीडित परिवार का पूरा मामला सुना और उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।


 



Popular posts
बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी बोले- अब बंद हो मंदिर-मस्जिद की राजनीति
इन 12 वजहों से भारत 2025 तक विश्व पर राज्य करेगा
यूपी में 75 आईएएस अफसरों का प्रमोशन..कुछ अधिकारी बन जायेंगे प्रमुख सचिवलखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने आज आईएएस अफसरों के प्रमोशन की डीपीसी की है। इसमें 1995 बैच के अधिकारी अब आज से प्रमुख सचिव बन जायेंगे। और 2004 बैच को सचिव बनाया जाएगा। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में डीपीसी का आयोजन किया गया। यूपी को आज कई प्रमुख सचिव मिल जायेंगे। आईएएस के 1995,2004 बैच का प्रमोशन हो गया। 1995 बैच के अधिकारी आज से प्रमुख सचिव बन गये है। इन अधिकारियों में आशीष गोयल,भुवनेश कुमार , संजय प्रसाद,संतोष यादव , मृत्युंजय नारायण,मो।मुस्तफा, अमोद कुमार,अमृत अभिजात, रमेश कुमार,रविंद्र नायक, लखनऊ कमिश्नर मुकेश मेश्राम प्रमुख सचिव बने है। 2004 बैच के अफसर सचिव बने है जिनमें डीएम आगरा रवी कुमार, डीएम कानपुर विजय विश्वास पंत, राजशेखर,गौरव दयाल, अनामिका सिंह,रौशन जैकब, बलकार सिंह,वीके सिंह सचिव बन गये है। 2007 बैच को सेलेक्शन ग्रेड मिला है जबकि 2016 बैच को सीनियर टाइम स्केल मिला है। इस तरह यूपी में 75 आईएएस अफसरों का प्रमोशन हुआ है।
Image
चरथावल क्षेत्र में अपनी हरकतों से बाज नही आ रहे प्राइवेट बस संचालक
Image
व्यापारियों को फोन पर धमकी देने वाले गैंग के गुर्गे दबोचे
Image